
वानिंदु हसरंगा (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)
Rajasthan Royals Cricket Team vs Chennai Super Kings Cricket Team, IPL 2025 11th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आज दो मुकाबले खेले गए. इस सीजन का 11वां मुकाबला आज यानी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (RR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की हैं. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) के कंधों पर हैं. RR vs CSK, IPL 2025 11th Match Scorecard: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा 183 रनों का टारगेट, नितीश राणा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें RR बनाम KKR मैच का स्कोरकार्ड:
Match 11. Rajasthan Royals Won by 6 Run(s) https://t.co/V2QijpWpGO #RRvCSK #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम का आगाज रहा निराशाजनक और एक बार फिर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहला विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और नितीश राना ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 85 रन के पार लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ने टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के लगाए. नितीश राणा के अलावा कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए.
दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को स्टार गेंदबाज खलील अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद के अलावा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और बिना खाता खोले ही सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र पवेलियन लौट गए. पहला विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 45 रन के पार लेकर गए.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 176 रन ही बना सकीं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर सात चौका और एक छक्का लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रवींद्र जड़ेजा ने नाबाद 32 रन बटोरे.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा के अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी: 182/9, 20 ओवर (यशस्वी जयसवाल 4 रन, संजू सैमसन 20 रन, नितीश राणा 81 रन, रियान पराग 37 रन, ध्रुव जुरेल 3 रन, वानिंदु हसरंगा 4 रन, शिम्रोन हेटमायर 19 रन, जोफ्रा आर्चर 0 रन, कुमार कार्तिकेय 1 रन, महेश थीक्षाना रन और संदीप शर्मा रन.)
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी: (खलील अहमद 2 विकेट, मथीशा पथिराना 2 विकेट, नूर अहमद 2 विकेट, आर अश्विन 1 विकेट और रवींद्र जडेजा 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी: 176/6, 20 ओवर (रचिन रवींद्र 0 रन, राहुल त्रिपाठी 23 रन, रुतुराज गायकवाड़ 63 रन, शिवम दुबे 18 रन, विजय शंकर 9 रन, रवींद्र जड़ेजा नाबाद 32 रन, एमएस धोनी 16 रन और जेमी ओवरटन नाबाद 11रन.)
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, वानिंदु हसरंगा 4 विकेट और संदीप शर्मा 1 विकेट).