
आर अश्विन (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Indian Premier League (IPL) 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन का रोमांच शुरू होने वाला है. आईपीएल के 18वें सीजन का महाकुंभ 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. सभी टीमें आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं. Rohit Sharma vs MS Dhoni: रोहित शर्मा और एमएस धोनी में कौन हैं बेहतर कप्तान? किसकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते सबसे ज्यादा खिताब; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आंकड़े
आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. इस बार अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सीएसके की टीम से खेलते नजर आएंगे. आर अश्विन लगभग एक दशक बाद पिली जर्सी में नजर आएंगे. इस बीच आर अश्विन का सीएसके की ओर से प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
ऑक्शन में आर अश्विन पर जमकर हुई पैसों की बारिश
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आर अश्विन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. आर अश्विन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया था. आर अश्विन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेले थे. आगामी सीजन में अब आर अश्विन लम्बे अंतराल के बाद सीएसके से खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में सीएसके के फैंस को अश्विन, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी एक साथ नजर आएंगे.
सीएसके के लिए कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल में आर अश्विन ने 2009 से 2015 के बीच सीएसके से 95 मैच खेले हैं. इस दौरान आर अश्विन 24.22 की औसत और 6.45 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट लिए. आर अश्विन अब भी इस फ्रेंचाइजी से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ड्वेन ब्रावो ने सीएसके से सबसे ज्यादा 140 विकेट चटकाए थे. ड्वेन ब्रावो के बाद इस लिस्ट में स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर हैं. रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए 133 विकेट अपने नाम किए थे.
सीएसके से चैंपियंस लीग 2010 में चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि सीएसके ने साल 2010 में चैंपियंस लीग (टी-20 टूर्नामेंट) का खिताब जीता था. उस सफल अभियान में आर अश्विन की अहम भूमिका रही थी. आर अश्विन ने चैंपियंस लीग 2010 में छह पारियों में 11.69 की औसत के साथ 13 विकेट चटकाए थे. इस बीच आर अश्विन की इकॉनमी रेट 7 से कम रही थी. आर अश्विन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट उनके साथी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (12) ने लिए थे.
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का प्रदर्शन
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने साल 2009 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. इस दौरान आर अश्विन ने 212 मैचों में 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट अपने नाम किए हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है.आर अश्विन लीग में फिलहाल संयुक्त रूप से 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरी तरफ बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 1 अर्धशतक की मदद से 800 रन अपने नाम किए हैं.