
PSL 2025 Logo. (Photo credits: X/@TheRealPCB)
PSL 2025 Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10) की शुरुआत जल्द होने जा रही है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस रोमांचक टी20 टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार भी लीग के 10वें संस्करण में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 30 लीग स्टेज, दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला शामिल है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप भारत समेत दुनियाभर में PSL 2025 के मुकाबले कहाँ और कैसे देख सकते हैं. पाकिस्तान में A Sports और Ten Sports पर सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे. OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Tapmad, Tamasha, Snack Video और Myco के पास PSL 2025 के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हैं. यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रहा हैं पाकिस्तान सुपर लीग, 18 मई को खेला जाएगा फाइनल; यहां देखें पूरा शेड्यूल और स्क्वाड
भारत में PSL 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के प्रसारण अधिकार Sony Sports Network के पास हैं. इसलिए PSL 2025 का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sony Sports Network के टीवी चैनलों पर देखा जा सकता है.
PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में ऑनलाइन कैसे देखें?
चूंकि भारत में PSL 2025 के प्रसारण अधिकार Sony Sports Network के पास हैं, इसलिए इस टी20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. SonyLIV के अलावा PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर PSL 2025 को लाइव देखने के लिए दर्शकों को संबंधित सेवाओं की सदस्यता लेनी होगी.
वहीँ, भारतीय दर्शक PSL के सभी मुकाबलों का मजा FanCode ऐप और वेबसाइट के ज़रिए ले सकते हैं. FanCode एक Dream Sports द्वारा विकसित मल्टी-स्पोर्ट एग्रीगेटर है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से इस टूर्नामेंट के लिए एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं. दर्शक मैच पास या टूर पास के ज़रिए सभी मैच देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल में टकराव, पाकिस्तानी लीग के बजाय भारत को प्राथमिकता देने पर PCB ने MI के स्टार कॉर्बिन बॉश को भेजा लीगल नोटिस
अन्य देशों में यह चैनल्स करेंगे लाइव ब्रॉडकास्ट
अमेरिका और कनाडा में Willow TV पर दर्शक यह मुकाबले देख सकेंगे. यूके में Sky Sports, Now TV और Sky Go पर लाइव कवरेज उपलब्ध रहेगा. ऑस्ट्रेलिया में Fox Sports और Foxtel Sports डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच दिखाए जाएंगे, जबकि Kayo Sports पर स्ट्रीमिंग होगी. न्यूजीलैंड में SKY Sport NZ, कैरेबियन में Flow Sports और सब-सहारा अफ्रीका में SuperSport पर PSL का प्रसारण किया जाएगा.
अन्य क्षेत्रीय कवरेज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स
बांग्लादेश में T Sports और Tapmad, नेपाल में Tapmad, और मिडिल ईस्ट व नॉर्थ अफ्रीका (MENA) क्षेत्र में StarzPlay, e-vision और Cricbuzz के ज़रिए PSL 2025 देखा जा सकेगा. दक्षिण पूर्वी एशिया (SEA) के लिए Cricbuzz भी कवरेज करेगा. Sports Central यूट्यूब व फेसबुक के ज़रिए “Rest of World” जैसे यूरोप, रूस, जापान, कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्वीडन, स्पेन आदि देशों में PSL 2025 का लाइव प्रसारण करेगा.