
NZ vs PAK (Photo: X/@TheRealPCB
)
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, ODI Series: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 अप्रैल को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 84 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के कंधों पर हैं. जबकि, पाकिस्तान की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन
यहां देखें NZ बना PAK मैच का हाल:
दूसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 292 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल हे ने सबसे ज्यादा नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 293 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में महज 208 रन बनाकर सिमट गई.
दूसरे वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड और भी बदतर हो गया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने घरेलू सरजमीं पर पिछले 12 मुकाबलों में लगातार शिकस्त दी हैं. न्यूजीलैंड की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है.
अब तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी. वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में दो दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की वापसी हुई. लेकिन, ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर प्रदर्शन करने में असफल रहे. ये दोनों धुरंधर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे.चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलने गई थी. इस टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
फहीम अशरफ ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन
पाकिस्तान की टीम के लिए फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली, जबकि 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए नसीम शाह ने 44 गेंदों पर 51 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से पाकिस्तान की टीम मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इस पारी में नसीम शाह ने चार चौके और चार छक्के लगाए. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला शनिवार यानी पांच अप्रैल को भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 बजे से माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.