
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Delhi Capitals vs Mumbai Indians, TATA IPL 2025 63rd Match Toss Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 63वां मुकाबला आज यानी 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. जबकि, दिल्ली की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स का मिला जुला प्रदर्शन रहा हैं. यह भी पढ़ें: MI vs DC, TATA IPL 2025 63rd Match Pitch Report And Weather Update: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सात मैच में जीत मिली हैं. इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैच खेले हैं और उसे छह मुकाबलों में जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (MI vs DC Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स को 16 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत दर्ज की थीं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.
टॉस का महत्व
टाटा आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी को काफी मदद मिल सकती है. यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. इस मैदान पर स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते है. पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस गवांने वाली टीम ने 62% मुकाबले जीते थे, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स में कौन होगा टॉस का बॉस? (MI vs DC Toss Winner Prediction)
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले दस मैचों में दोनों टीमों ने 50% टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस टॉस जीत सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुस्तफिजुर रहमान.
नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.