
KKR (Photo: KKR/X)
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 21वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का पांचवां मैच होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत और दो में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. अजिंक्य रहाणे के हाथों में कोलकाता की कमान होगी. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब तक 4 मैच खेला है. जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना किया है. ऐसे में आज वे कोलकाता के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
यह भी पढें: PBKS vs CSK My11Circle Dream Fantasy Prediction: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे बनाएं बेस्ट माय11सर्किल ड्रीम फैंटेसी टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 के 21वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिगवेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया।