
Andre Russell (Photo: X)
KKR vs LSG IPL 2025: आंद्रे रसेल का बल्ला अभी तक आईपीएल 2025 में खामोश रहा है. हालांकि गेंद से उन्होंने कुछ मैचों में विकेट चटकाए हैं. टी20 के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक तीन पारियों में 3.33 की मामूली औसत से सिर्फ 10 रन ही बनाए हैं. लेकिन रसेल अब मंगलवार 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. इस मैच में वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर का लक्ष्य अपने निराशाजनक प्रदर्शन को सही रास्ते पर लाना होगा. ऐसे में फैंस की नजरें इनके ऊपर होगी. वहीं कोलकाता की टीम अपने पिछले में हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके इस मैच में उतरेगी.
यह भी पढें: KKR vs LSG IPL 2025: आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऋषभ पंत बना सकतें हैं ये 4 रिकॉर्ड, पहले अर्धशतक पर टिकी निगाहें
1. 600 टी20 चौकों के करीब
आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में 600 चौके पूरे करने से सिर्फ पांच चौके दूर हैं. 37 साल के होने वाले इस दिग्गज टी20 क्रिकेटर ने अब तक 542 टी20 मैचों की 468 पारियों में 595 चौके लगाए हैं. रसेल के नाम 733 छक्के भी हैं. जिससे वह इस प्रारूप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
2. गंभीर के साथ मिलकर बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार
आंद्रे रसेल ने 2014 के आईपीएल संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था. तब से इस क्रिकेटर ने फ्रैंचाइज़ के लिए 124 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 102 पारियों में 2,436 रन बनाए हैं. फिलहाल, मध्यक्रम के इस धमाकेदार बल्लेबाज को आईपीएल क्रिकेट में केकेआर के लिए 2,500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 64 रन की ज़रूरत है. ऐसा करने के साथ ही, वह पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (108 पारियों में 3,035 रन) के साथ फ्रेंचाइजी के लिए यह ऐतिहासिक आंकड़ा छूने वाले केवल दूसरे क्रिकेटरों बन जाएंगे.
3. 2,500 आईपीएल रन से बस एक हिट दूर
आंद्रे रसेल जिन्होंने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वर्तमान में वह आईपीएल में 108 पारियों में 28.34 की औसत और 173.67 की शानदार बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से 2,494 रन बना चुके हैं. रसल ने दो अलग-अलग टीमें। कैपिटल्स और केकेआर के लिए इस प्रक्रिया में 11 अर्धशतक दर्ज किए हैं. अब तक, उन्हें आईपीएल में 2,500 रन पूरे करने के लिए बस छह और रनों की जरूरत है.