
(Photo Credits ANI)
IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों देशों के बीच होने वाला यह मुकाबला सभी के लिए बेहद रोमांचक है. इस मैच को लेकर हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी उत्साहित नजर आए.
टीम इंडिया की जीत के लिए ओवैसी ने दी शुभकामना
ओवैसी ने कहा, “हमारी दुआएं अपनी टीम के साथ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अच्छा खेलेंगे, वे अच्छा खेलते आए हैं. हमारी टीम जीतती है तो हमें खुशी होगी, लेकिन हमारी इच्छा यह होनी चाहिए कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं. यह भी पढ़े: IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final Live Toss & Scorecard: रोहित का टॉस हारने का सिलसिला जारी, न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
टीम इंडिया की जीत को लेकर ओवैसी भी उत्साहित
#WATCH | On #ICCChampionsTrophy #indvsnzfinal, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “If our team wins, we will be happy, but our wish should be that the team performs good… Our best wishes to all the players…” pic.twitter.com/oR7wxH0yW2
— ANI (@ANI) March 9, 2025
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में भारत को हराया है, जबकि भारत ने 61 मैचों में जीत हासिल की है. खास बात यह है कि न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच 34 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है. खासकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में दिक्कत हुई है और स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिली है। पिछले कुछ मैचों में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था. इस पिच पर भी यह उम्मीद की जा रही है कि 250 रन से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित होगा.
भारत ने इसी पिच पर पिछली बार पाकिस्तान को मात दी थी और दुबई में हुए ताजा मुकाबले में भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.