
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Gujarat Titans And Rajasthan Royals, TATA IPL 2025 23rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के कंधों पर हैं. GT vs RR IPL 2025: आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ संजू सैमसन बल्ले से मचा सकतें हैं धमाल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के निशाने पर ये तीन रिकॉर्ड
इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी चार मैच खेली हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेगी. ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (GT vs RR Head To Head)
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी थीं. राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी इकलौती जीत आईपीएल 2023 में दर्ज की थी.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 पारियों में 40.36 की औसत और 125.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 444 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. शुभमन गिल के अलावा जोस बटलर अब तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. ऐसे में जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोई मैच नहीं खेले हैं. जोस बटलर की कोशिश बेहतर प्रदर्शन की होगी. गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऑलराउंडर राशिद खान ने 14 मैचों में 21.44 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 12.80 की औसत और 104.92 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 230 रन बनाए हैं. इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 30.50 की औसत के साथ 2 विकेट चटकाए हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस की टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 18 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम को 10 मैचों में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर अब तक खेले 16 मैचों में से 10 जीते हैं. वहीं, छह मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 201 रन रहा है.