
अनिकेत वर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Delhi Capitals Cricket Team vs Sunrisers Hyderabad Cricket Team, IPL 2025 10th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 10वां मुकाबला आज यानी 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar patel) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. TATA IPL 2025, DC vs SRH Live Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
🚨 Indian Premier League 2025, DC vs SRH 🚨
Mitchell Starc dismissed Wiaan Mulder for 9 runs in 11 balls; caught by Faf du Plessis
Sunrisers Hyderabad – 163/10 after 18.4 overs#SRHvDC #DCvsSRH #SRHvsDC #DCvSRH #IPL2025 #TATAIPL2025 #TATAIPL #PlayWithFire #OrangeArmy… pic.twitter.com/1UDbjggYbW
— Sporcaster (@Sporcaster) March 30, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 37 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. चार विकेट गिरने के बाद अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 110 के पार लेकर गए.
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहली बड़ी कामयाबी अभिषेक शर्मा के रूप में मिली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. मिशेल स्टार्क के अलावा कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 163/10, 18.4 ओवर (अभिषेक शर्मा 1 रन, ट्रैविस हेड 22 रन, ईशान किशन 2 रन, नितीश कुमार रेड्डी 0 रन, अनिकेत वर्मा 74 रन, हेनरिक क्लासेन 32 रन, अभिनव मनोहर 4 रन, पैट कमिंस 2 रन, वियान मूल्डर 9 रन, हर्षल पटेल 5 रन और मोहम्मद शमी नाबाद 0 रन.)
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (मिशेल स्टार्क 5 विकेट, मोहित शर्मा 1 विकेट और कुलदीप यादव 3 विकेट).