
चेन्नई सुपर किंग्स बनम मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025 3rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 मार्च चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट टीम (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम (MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान एक मैच के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. CSK vs MI, IPL 2025 3rd T20 Match Winner Prediction: आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा ‘महामुकाबला’, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच को जीतकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने का प्रयास करेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने पिछले सीजन में मिला जुला प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरना होगा. इन दोनों के उपलब्ध ना रहे से टीम को एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्पिन-अनुकूल पिच पर कठिन चुनौती मिल सकती है.
मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जो चोट से उबरने के बाद अब भी वापसी में लगे हुए हैं. जसप्रीत बुमराह के शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना बहुत कम है. इसके अलावा, कप्तान हार्दिक पांड्या पर पिछले सीजन के अंतिम लीग मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा हुआ है, जिसके कारण हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र या डेवोन कॉनवे कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और विजय शंकर टीम को मजबूती देंगे, जबकि डेथ ओवर्स में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.
हेड टू हेड (CSK vs MI Head To Head Record)
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 37 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. इन मुकाबलों में 20 मैच मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किए हैं और 17 मैच में चेन्नई सुपर किंग को जीत मिली है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 ही मैच खेला गया था. उस मुकाबले मे रोहित शर्मा के शतक के बाद भी चेन्नई सुपर किंग ने 20 रन से जीत दर्ज की थी.
पिच रिपोर्ट (CSK vs MI Pitch Report)
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी एकादश में कम से कम तीन स्पिनर्स को जगह देंगी. चेन्नई में रात के समय ओस भी पड़ती है. लेकिन दूसरी पारी में 10 ओवर के बाद गेंद बदलने के नियम का असर पड़ सकता है. टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहिए क्योंकि हैदराबाद में रात के समय ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
इस मैदान पर आईपीएल में अब तक 85 मैच खेले गए हैं. इस दौरान स्पिनर्स का ही जलवा देखने को मिला है. आर अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में सालों बाद वापसी हुई है. इस मैदान पर आर अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर हैं. आर अश्विन ने इस मैदान पर खेले 50 मैच में 46 विकेट 6.26 की शानदार इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट.