
Australia (Photo: X)
Afghanistan National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला आज यानी 28 फरवरी को अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के कंधों पर हैं. AFG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 274 रनों का टारगेट, सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूके; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें AFG बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड:
🌧 Match abandoned
🇦🇺 Australia advance to the semi-final
📺 Watch the ICC Champions Trophy live and exclusive on https://t.co/BzgRU9zkSD#AFGvAUS 🇦🇫🇦🇺 | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/WQIJSgwcq9
— Willow TV US (@willowtv) February 28, 2025
Australia qualified for the Champions Trophy semi-finals when rain cut short their match against Afghanistan in Lahore. #AFGvAUS pic.twitter.com/5h53cwtHEp
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) February 28, 2025
बता दें कि टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज महज तीन रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रन तक पहुंचाए.
अफगानिस्तान की पुरी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह अटल के अलावा दिग्गज आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई 67 ने रन बनाए.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टार तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. बेन द्वारशुइस के अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज शानदार रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बोर्ड पर जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम बारिश होने से पहले 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 109 रन बना ली थीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घातक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर नौ चौका और एक छक्का जड़ा. ट्रेविस हेड के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 20 रन बटोरे. वहीं, अफगानिस्तान की टीम को स्टार आलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने पहली बड़ी सफलता दिलाई.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी: 273/10, 50 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज 0 रन, इब्राहिम जादरान 22 रन, सेदिकुल्लाह अटल 85 रन, रहमत शाह 12 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 20 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 67 रन, मोहम्मद नबी 1 रन, गुलबदीन नायब 4 रन, राशिद खान 19 रन, नूर अहमद रन, फजलहक फारूकी रन.)
ऑस्ट्रेलिया की की गेंदबाजी: (स्पेंसर जॉनसन 2 विकेट, बेन द्वारशुइस 3 विकेट, नाथन एलिस 1 विकेट, एडम ज़म्पा 2 विकेट, ग्लेन मैक्सवेल 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: 109/1, 12.5 ओवर (मैथ्यू शॉर्ट 20 रन, ट्रैविस हेड नाबाद 59 रन और स्टीव स्मिथ नाबाद 19 रन.)
अफगानिस्तान की गेंदबाजी: (अज़मतुल्लाह उमरज़ई 1 विकेट)