SCO Summit: नई दिल्ली/किंगदाओ। चीन के किंगदाओ में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भारत ने चीन के सामने रिश्ते बेहतर करने का खास फॉर्मूला रखा। भारत ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए चार सुझाव दिए और छह साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने पर खुशी जताई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की। इस दौरान भारत ने चार बिंदुओं पर जोर दिया: पहला, 2024 की विघटन योजना का पालन करना; दूसरा, तनाव कम करने के लिए कोशिशें; तीसरा, सीमाओं के सीमांकन और परिसीमन के लिए काम करना; और चौथा, मतभेद दूर करने व रिश्ते सुधारने के लिए विशेष प्रतिनिधि तंत्र का इस्तेमाल करना।
राजनाथ सिंह ने X पर लिखा कि किंगदाओ में SCO बैठक के दौरान चीनी रक्षा मंत्री से सकारात्मक और दूरदर्शी बातचीत हुई। उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू होने पर खुशी जताई और कहा कि दोनों देशों को इस सकारात्मक माहौल को बनाए रखना चाहिए, ताकि रिश्तों में नई उलझनें न आएं।
इसके अलावा, राजनाथ सिंह ने चीनी मंत्री को बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग भेंट की, जिसमें चटकीले रंग और आदिवासी डिजाइन की खासियत होती है। मुलाकात के बाद चीन ने कहा कि भारत टकराव नहीं चाहता और आपसी विश्वास व संवाद बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।