World Peace Centre: दुनिया के पहले विश्व शांति केंद्र का भव्य उद्घाटन गुरुग्राम में संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस ऐतिहासिक अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति
गुरुग्राम। World Peace Centre: दुनिया के पहले विश्व शांति केंद्र का भव्य उद्घाटन गुरुग्राम में संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस ऐतिहासिक अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के ग्लोबल चेयरमैन के रूप में डॉ. आलोक ड्रोलिया को मनोनीत किया गया। यह महत्वपूर्ण दायित्व परम पावन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी ने उन्हें सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए संगठन के उद्देश्यों को मजबूत आधार देने का संकल्प लिया।
World Peace Centre: उद्घाटन समारोह में रही प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति
इस गरिमामयी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद्र कटारिया, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर जी और पूज्य मुरारी बापू जी सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
World Peace Centre: वैश्विक शांति और सद्भावना की ओर एक नया कदम:डॉ. आलोक ड्रोलिया
अपने संबोधन में डॉ. आलोक ड्रोलिया ने कहा कि विश्व शांति केंद्र अहिंसा, समरसता और वैश्विक शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह केंद्र न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में शांति स्थापना के लिए कार्य करेगा, जिससे एक सशक्त और शांतिपूर्ण समाज की नींव रखी जा सके।
World Peace Centre: क्या है विश्व शांति केंद्र
‘World Peace Centre एक ऐसा केंद्र होगा जहां शांति, अध्यात्म, योग और सामाजिक सौहार्द पर काम किया जाएगा। यह केंद्र अहिंसा विश्व भारती संगठन के नेतृत्व में बनाया गया है, जो हमेशा से अहिंसा और विश्व शांति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करता आया है।