मन की बात के 119वें एपिसोड में पीएम मोदी की घोषणा: महिला दिवस पर प्रेरक महिलाओं को सौंपेंगे सोशल मीडिया हैंडल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में एक खास पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, जैसे कि X और इंस्टाग्राम, देश की प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपेंगे। ये महिलाएं अपने काम और अनुभवों को साझा करेंगी, जिससे उनके योगदान को प्रदर्शित करने और लाखों लोगों को प्रेरित करने का मंच मिलेगा।
पीएम मोदी ने देश की बेटियों की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी संस्कृति में हमेशा से बेटियों का सम्मान गहराई से समाया हुआ है।” इस पहल के जरिए वे महिलाओं की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना चाहते हैं। यह कदम महिला सशक्तिकरण और उनकी आवाज को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनूठा प्रयास माना जा रहा है।