पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और रिवॉल्वर जब्त कर लिया।
UP News : हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सांडी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान हुए मामूली विवाद ने उस समय खतरनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने लोगों में आक्रोश और चर्चा को जन्म दे दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और रिवॉल्वर जब्त कर लिया।
बता दें कि घटना 15 जून की शाम बिलग्राम कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर सांडी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है। शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के साथ अपनी बलेनो कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए कार सवारों को गाड़ी से उतरने के लिए कहा, क्योंकि सीएनजी भरते समय यह अनिवार्य है। इस बात पर एहसान खान और उनके परिवार ने आपत्ति जताई, जिसके बाद कर्मचारी के साथ उनकी तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
“इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे”
UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।
महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त। pic.twitter.com/KuLAjg48CM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 16, 2025
विवाद बढ़ता देख एहसान खान की बेटी अरीबा खान गुस्से में कार की ओर दौड़ी और अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाई। उसने कर्मचारी रजनीश कुमार के सीने पर रिवॉल्वर सटा दी और धमकी देते हुए कहा, “इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे।” इस घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और अरीबा को कर्मचारी से दूर किया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटना की सूचना मिलते ही बिलग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया। कर्मचारी रजनीश कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो, और बेटी अरीबा खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट और धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस जब्त कर लिए हैं। बिलग्राम थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रिवॉल्वर की वैधता और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। सीओ बिलग्राम रविप्रकाश ने कहा कि मामले में सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।