Jaipur serial bomb blast: जयपुर में 13 मार्च, 2008 को 8 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद जिंदा बम मिलने के मामले में सुनवाई टल गई है। चांदपोल के रामचंद्र मंदिर के पास मिले जिंदा बम मामले में अब 4 अप्रैल को फैसला आएगा।
जयपुर। Jaipur serial bomb blast: जयपुर में 13 मार्च, 2008 को 8 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद जिंदा बम मिलने के मामले में सुनवाई टल गई है। चांदपोल के रामचंद्र मंदिर के पास मिले जिंदा बम मामले में अब 4 अप्रैल को फैसला आएगा। करीब 17 साल पहले हुए बम ब्लास्ट के दौरान मंदिर के पास जिंदा बम भी मिले थे, आज इस मामले में फैसला आने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन, तकनीकी कारणों के चलते फैसला टल गया।
Jaipur serial bomb blast: जयपुर बम ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई
बता दें कि 20 दिसंबर 2019 को जयपुर बम ब्लास्ट की विशेष अदालत ने सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और एक अन्य नाबालिग (जिसे बाद में हाईकोर्ट ने घटना के समय नाबालिग माना) को फांसी की सजा सुनाई थी। वहीं, एक आरोपी शाहबाज अहमद को बरी कर दिया था।
Jaipur serial bomb blast: इसके बाद एटीएस ने जिंदा बम मामले में इन सभी आरोपियों को 25 दिसंबर 2019 को जेल से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने 29 मार्च 2023 को विशेष अदालत का फैसला पलटते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीड़ितों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में पहली SLP दायर की गई थी।