गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर युवाओं में हौसला हो, तो वे अपनी उड़ान खुद तय कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दोहराते हुए कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं और उन्हें सही दिशा व अवसर देने की जरूरत है। इसी सोच को साकार करने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (सीएम युवा) के तहत आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित कर रहे थे। साथ ही, ओडीओपी योजना के तहत 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी वितरित की गई। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि होली से पहले युवाओं को यह सौगात उन्हें एक सफल उद्यमी बनने में मदद करेगी।
सीएम युवा योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को यूपी के स्थापना दिवस पर शुरू हुई थी। इस योजना के तहत सालभर में 1 लाख नए उद्यमी जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सिर्फ सवा महीने में ही 2,54,794 आवेदन आ चुके हैं, जो इस स्कीम की लोकप्रियता को दर्शाता है। इनमें से 1 लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, और 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत भी हो चुका है।
गोरखपुर व बस्ती मंडल में अब तक 1440 लाभार्थियों को 67.14 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है और 575 लाभार्थियों को 25.80 करोड़ रुपये का ऋण पहले ही वितरित किया जा चुका था। इस कार्यक्रम में 2500 नए लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।
भारत की अर्थव्यवस्था को युवा शक्ति दे रही बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नई दिशा पकड़ी है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और इसका श्रेय देश के युवाओं की ऊर्जा और मेहनत को जाता है।
यूपी सरकार ने युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की है। इसके अलावा, 10% मार्जिन मनी की भी सुविधा दी जा रही है। अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला और अति पिछड़ी जाति के युवाओं को अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा रही है।
3 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में 96 लाख MSME यूनिट्स कार्यरत हैं, जो 3 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार दे रही हैं। अब प्रदेश का युवा सिर्फ नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला भी बन रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) स्कीम यूपी की सबसे सफल योजनाओं में से एक बन चुकी है। इसके तहत युवा रेडीमेड गारमेंट्स, फूड प्रोडक्ट्स, हस्तशिल्प और अन्य व्यवसायों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
युवा बोले- अब तेजी से बढ़ेगा हमारा व्यवसाय
कार्यक्रम में जिन युवाओं को 5-5 लाख रुपये का लोन चेक मिला, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी-छोटी यूनिट्स में भी 4-5 लोगों को रोजगार मिल रहा है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे।
सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि अगर युवाओं में हौसला है, तो सरकार उनका हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार है।