BSF jawan fired bullets: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संवेदनशील मुर्शिदाबाद इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक बीएसएफ जवान को उसके सहकर्मी ने ही गोली मार दी। दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया है कि जवान ने अपने साथी पर ही गोलियां बरसा दीं। घटना में बीएसएफ जवान की मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर बीएसएफ के अन्य अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। बंगाल के मुर्शिदाबाद में तैनात 19वीं बटालियन के BSF जवान एसके मिश्रा ने अपने साथी से किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपना आपा खो दिया और एक के बाद एक 13 राउंड फायर कर दिया।आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल बीएसएफ ने मृत जवान के नाम की पुष्टि नहीं की है।