सीकर। Khatushyam Fair 2025: बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू होगा। तिलक व पूजन के बाद पहले दिन लखदातार का दरबार शाम पांच बजे खुलेगा। इसके बाद श्याम सरकार एकादशी तक लगातार 271 घंटे भक्तों की फरियाद सुनेंगे। 11 दिवसीय मेले को लेकर मंदिर कमेटी व प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।
Khatushyam Fair 2025: बर्बरीक के शीश दान की सजेगी झांकी
इस बार मंदिर में भगवान शंकर से वरदान में तीन बाण लेते और भगवान श्रीकृष्ण को शीश का दान करते बर्बरीक की विहंगम झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी। मंदिर प्रांगण में गोपियों संग नृत्य करते राधा कृष्ण, फूलों से श्रृंगारित’हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा’, ‘जयश्री श्याम’ व ‘राधेश्याम’ के स्लोगन तथा सिंहद्वार पर गायत्री मंत्र भी श्याम भक्तों का मन मोहेंगे।
Khatushyam Fair 2025: श्रीश्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह व कोषाध्यक्ष कालूसिंह चौहान ने बताया कि कमेटी ने मेले की तैयारी पूरी कर ली है। मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने भी श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन का दावा किया है।
Khatushyam Fair 2025: धर्मशाला, होटल व गेस्टहाउस में फुल बुकिंग
मेले से पहले ही खाटूश्यामजी व आसपास की 500 से ज्यादा धर्मशालाएं, होटल व गेस्टहाउस बुक हो गए हैं। बाकी में भी बुकिंग तेजी से हो रही है। यात्रियों के स्वागत में कई यात्री निवासों को फूल माला व रोशनी से सजाया जा रहा है।
Khatushyam Fair 2025: लगाए जा रहे है भण्डारें
बाबा श्याम के मेले के लिए रींगस से लेकर सरकारी पार्किंग तक भण्डारे लगाए जा रहे हैं। 16 किलोमीटर के इस मार्ग पर करीब दर्जनों भण्डारे लगेंगें। इनके पाण्डाल लगभग तैयार हो चुके हैं। मेले में बढ़ती भीड़ के साथ ही इनका संचालन शुरू हो जाएगा।
Khatushyam Fair 2025: ये रहेगी व्यवस्था
11 फरवरी तक चलेगा मेला
5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
1500 छातों से होगी श्रद्धालुओं की छांव
400 कैमरों से होगी मेले की निगरानी
325 चिकित्साकर्मी रहेंगे मौजूद
150 कारीगर सजाएंगे बाबा का दरबार
22 एंबुलेंस रहेगी तैनात
14 हेड कैमरे करेंगे श्रद्धालुओं की गणना
12 स्थानों पर लगेंगे मेडिकल शिविर
12 बाइक एंबुलेंस करेगी मदद
6 ड्रोन से होगी निगरानी
4 लाइफलाइन एंबुलेंस होगी नियुक्त
8 देशों के फूलों से सजेंगे श्याम सरकार