नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को फिट इंडिया मूवमेंट का आइकन नियुक्त किया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें यह सम्मान एक विशेष समारोह में प्रदान किया। आयुष्मान अब पीएम नरेंद्र मोदी के इस महत्वाकांक्षी अभियान के जरिए देशवासियों को स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देंगे। यह मूवमेंट हर भारतीय को फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
आयुष्मान अपनी अनूठी फिल्मों के लिए युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। अब वह फिट इंडिया के तहत लोगों को छोटी-छोटी आदतों से सेहत सुधारने और पारंपरिक खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। समारोह में उन्होंने कहा, “अच्छी सेहत जिंदगी की हर चुनौती को आसान बनाती है। अगर शरीर स्वस्थ है, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ता है। एक फिट देश ही प्रगति की राह पर चल सकता है।”
पीएम और मंत्री को दिया धन्यवाद
इस सम्मान से अभिभूत आयुष्मान ने कहा, “मैं पीएम मोदी जी का इस शानदार पहल के लिए आभार व्यक्त करता हूं। खेल मंत्री मनसुख मांडविया का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। फिट इंडिया आइकन बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं देशवासियों को स्वस्थ और लंबी जिंदगी की कामना करता हूं- आयुष्मान भवः।”
मंत्री ने की सराहना
मनसुख मांडविया ने आयुष्मान की तारीफ करते हुए कहा, “आप जैसे कलाकारों की आवाज युवाओं को प्रेरित करती है। आप इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।” फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने की थी, जिसका लक्ष्य एक स्वस्थ भारत का निर्माण है।