Mahadev Betting app - ईडी की चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आया नाम, मामले में बड़ा खुलासा |
Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

Mahadev Betting app – ईडी की चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आया नाम, मामले में बड़ा खुलासा

महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम दर्ज है. बघेल के अलावा चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल है.Mahadev Betting app

असीम दास से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि महादेव बेटिंग एप के प्रोमोटर्स की तरफ से भूपेश बघेल को कुल 508 करोड़ रुपये दिए गए थे ईडी ने चार्जशीट में ये भी लिखा है कि गिरफ्तारी के दौरान असीम दास ने 2 नवंबर 2023 को जो अपना बयान एजेंसी को दिया था, उससे वो पलट गया था.Mahadev Betting app

असीम दास ने उस दिन अपने वकील के साथ आए एक शख्स के प्रभाव में आकर अपने बयान पलटे थे, उसे पहले से टाइप किया गया वो कंटेंट दिया गया था और बोला गया था कि उसी कंटेंट को अपने द्वारा लिखकर साइन कर दे, जिससे कोर्ट में उसको फायदा होगा. ये वो बयान था, जिसमें उसने बोला था कि बरामद पैसा नेता भूपेश बघेल के लिए हवाला के जरिए आया था.Mahadev Betting app

चार्जशीट में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी असीम दास जो इस महादेव बेटिंग ऐप के प्रोमोटर के लिए हिंदुस्तान में कुरियर का काम करता था, उसके ठिकानों से हाल ही में करीब 5.39 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी. असीम दास ने एजेंसी को बताया कि ये पैसा हाल में प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल के लिए भेजे गए थे।Mahadev Betting app

Related Articles

Back to top button