
Photo- X/@BhawaniSinghjpr
Influencer Lappu Sachin Beer Video: सोशल मीडिया के दौर में वायरल होने की होड़ में कुछ लोग सारी हदें पार कर रहे हैं. ताजा मामला जयपुर का है, जहां एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लप्पू सचिन ने सड़क पर खुलेआम शराब बांटकर एक तरह से ‘अल्कोहल पार्टी’ आयोजित कर दी. ये सब उस दिन हुआ जब हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाने वाली एकादशी तिथि थी. जब लोग व्रत रखते हैं और संयम व भक्ति का पालन करते हैं. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लप्पू सचिन लोगों को सड़क पर बीयर की बोतलें बांटता नजर आ रहा है.
इस पर X (पूर्व में ट्विटर) यूजर @BhawaniSinghjpr ने भारी नाराज़गी जताई है. उन्होंने सीधा सवाल उठाते हुए @RajPoliceHelp को टैग किया और कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढें: सट्टेबाजी ऐप का ‘प्रचार’ करने के लिए 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज
‘एकादशी पर सड़क पर शराब पार्टी’
जयपुर की सड़कों पर “शराब पार्टी”!
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लप्पू सचिन ने पार कर दी हर हद!
जयपुर की सड़कों पर खुलेआम बांटी शराब, राह चलते लोगों को रोक-रोक कर पिलाई शराब
एकादशी जैसे पवित्र दिन
शरबत की तरह बांटी शराब
सोशल मिडिया पर वायरल शराब पार्टी@RajPoliceHelp pic.twitter.com/ahsEUavfxF
— Bhawani Singh (@BhawaniSinghjpr) June 10, 2025
वायरल वीडियो में क्या है?
बताया जा रहा है कि यह तथाकथित ‘रील स्टंट’ जयपुर की किसी प्रमुख सड़क पर किया गया. वीडियो में दिखता है कि लोग लाइन लगाकर बीयर ले रहे हैं और कुछ लोग इस हरकत को एंजॉय भी कर रहे हैं. पर ज्यादातर लोग इस हरकत को समाज के खिलाफ और धर्म की अवमानना मान रहे हैं.
एकादशी के दिन ऐसा क्यों?
एकादशी हिन्दू धर्म में त्याग और तपस्या का प्रतीक है. लोग इस दिन उपवास रखते हैं, पूजा करते हैं और सात्विक आहार लेते हैं. ऐसे में एक धार्मिक दिन पर सार्वजनिक स्थल पर शराब बांटना ना सिर्फ धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि सार्वजनिक अनुशासन और कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है.
पुलिस कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस से मांग की जा रही है कि इस पर सख्त कार्रवाई हो. सार्वजनिक स्थान पर शराब वितरण करना और भीड़ इकट्ठा करना कई कानूनों के तहत दंडनीय अपराध है, जैसे:
- सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना या बांटना गैरकानूनी है
- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना भारतीय दंड संहिता की धारा 295A के तहत आता है
- सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने पर धारा 268 और 290 के तहत कार्रवाई की जा सकती है
क्या बोले लोग?
भवानी सिंह के X पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अब धर्म, समाज और कानून सब भूल बैठे हैं, सिर्फ कुछ व्यूज़ के लिए.” वहीं, दूसरे ने कहा, “अगर अब भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी.”
वहीं एक अन्य ‘एक्स’ यूजर ने लिखा, ”इस घटना ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में हम संस्कार, संविधान और समाज सब कुछ भूलते जा रहे हैं? समय आ गया है कि ऐसे मामलों में कानूनी शिकंजा कसा जाए, ताकि बाकी लोग इससे सबक लें.