उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की बात करती हो, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है. अब सड़क निर्माण में इतना बड़ा घोटाला किया गया है कि ग्रामीण नई बनी सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए नजर आ रहे है. सड़क पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई जा रही है. ये सड़क पीलीभीत जिले के कल्यानपुर नहर से दियुरी तक बनाई जा रही थी. बताया जा रहा है की इस सड़क को 90 लाख रूपए की लागत से बनाया जा रहा था.
वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. एक शख्स इस दौरान नई सड़क को उखाड़ता हुआ दिख रहा है तो वही दूसरा शख्स वीडियो बनाते हुए इसकी जानकारी दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ गजरौला थाना क्षेत्र में कल्यानपुर नहर से गांव दियूरी के लिए जाने वाली दो किलोमीटर लंबी सड़क काफी समय से काफी खराब है.लंबे समय से ग्रामीण इसको बनाने की मांग कर रहे थे.बीते दिनों 90 लाख रुपये की धनराशि मंजूर हुई.टेंडर के बाद कुछ समय पहले यहां काम शुरू हुआ.अब तक सड़क पूरी नहीं बन पाई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बहुत घटिया सामग्री से इस सड़क को बनाया जा रहा है. एक शख्स ने तो इसे पूरा हाथ उखाड़कर ही दिखा दिया.
जिस तरह से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है, इसे देखते हुए लगता है दो महीने के बाद जब बारिश शुरू होगी. तभी ये बह जाएगी. इसको लेकर दियुरी गांव के पूर्व प्रधान ने पिछले दिनों सड़क निर्माण को लेकर सीएम से भी शिकायत की थी.उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से करने के साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र भेजा जाएगा.
🚧 पीलीभीत में PWD की 90 लाख की सड़क घोटाले की भेंट
💰 90 लाख की सड़क ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ी
🔧 हॉट मिक्स की जगह मिक्साल मशीन से घटिया निर्माण
🏗️ NL कॉन्ट्रैक्शन कर रहा नियमों को दरकिनार
🧾 सपा नेता का PWD में 90% टेंडरों पर कब्जा
🛠️ XCN, AE, JE के संरक्षण में चल रहा खुला… pic.twitter.com/mXqzybj5r4
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 6, 2025