पटना में फेमस टीचर खान सर की तीसरी रिसेप्शन पार्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है, लेकिन इस ग्रैंड पार्टी में एक खास बात सबका ध्यान खींच रही है.
एक 16 वर्षीय NEET की तैयारी कर रहे छात्र प्रियरंजन की जबरदस्त डाइट. दरअसल, मधुबनी जिले के रहने वाले प्रियरंजन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल खोलकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. बातचीत में खुद प्रियरंजन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अकेले ही 25 मछली के सिर (मुड़े) और 30 चिकन लेग पीस खा लिए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि वो एक बार में 60-70 रोटियां भी आराम से खा सकते हैं.
प्रियरंजन ने मुस्कुराते हुए कहा, खाना सिर्फ प्लेट में जाना चाहिए, फिर मुंह में कब चला गया, पता ही नहीं चलता. बता दें कि यह पार्टी पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें खान सर ने खासतौर पर NEET छात्रों को आमंत्रित किया था. इस खास मौके पर 156 से ज्यादा तरह के खाने के व्यंजन तैयार किए गए थे और खान सर खुद स्टूडेंट्स को खाना परोसते हुए भी नजर आए.
प्रियरंजन की थाली देखकर वहां मौजूद अन्य छात्र भी हैरान रह गए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हर दिन इतना ही खाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, अगर अच्छा खाना मिल जाए तो और भी खा सकते हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी भूख और एनेर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पार्टी को लेकर खुद खान सर ने कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह इन्हीं छात्रों की वजह से हूं, इसलिए ये मेरे VVIP गेस्ट हैं.
बता दें कि इससे पहले 20 जून को केवल लड़कियों के लिए दूसरी रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें 25,000 से ज्यादा छात्राएं शामिल हुई थीं. खान सर की इस रिसेप्शन पार्टी और प्रियरंजन के वायरल खाने वाले वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है. चाहे वह ज्ञान हो या भूख की जबरदस्त मिसाल.