
Kodaikanal Monkey Snatches Money: तमिलनाडु के फेमस हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, यहां घूमने आए कुछ टूरिस्टों के हाथ से बंदर ने 500 रुपए के नोटों की गड्डी छीन ली और फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. मामला कोडाइकनाल के मशहूर गुना गुफा (Guna Cave) का है, जहां कर्नाटक से आए कुछ पर्यटक घूमने आए थे. जैसे ही उन्होंने जेब से नोट निकाले, एक चालाक बंदर ने झपट्टा मारा और 500-500 के नोटों की पूरी गड्डी छीन ली. वो तुरंत पास के पेड़ पर चढ़ गया और वहीं से नोटों को हवा में उछालने लगा.
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोग बंदर की इस हरकत पर हंसते-हैरान होते नजर आए.
तमिलनाडु के कोडाइकनाल में बंदर ने उड़ाए 500 के नोट
கொடைக்கானல் | குணா குகை அருகே 500 ரூபாய் நோட்டுகளை மரத்தின் உச்சியில் இருந்து ஒவ்வொன்றாக தூக்கி வீசிய குரங்கு#Dindigul #Kodaikanal #GunaCave #Monkey #DDTamilNews pic.twitter.com/4YLc4LwTm8
— DD Tamil News (@DDTamilNews) June 15, 2025
पहले भी हो चुके हैं ऐसे कारनामे
यह पहली बार नहीं है जब बंदरों ने ऐसा किया हो. मध्य प्रदेश में भी एक बार बंदर ने ऑटो सवार से एक लाख रुपये छीन लिए थे और बाद में लोग पेड़ से गिरते नोटों को लूटने दौड़ पड़े थे.
विशेषज्ञों की चेतावनी – न करें बंदरों को खाना
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि टूरिस्ट और लोकल लोग बंदरों को खाना खिलाते हैं, जिससे वे इंसानों के बहुत ज्यादा करीब हो गए हैं. अब वे खाने की जगह कीमती चीजें भी छीनने लगे हैं. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे इलाकों में सावधानी बरतें और सामान की सुरक्षा करें.