
Credit-(X,@AmarBharat24x7)
आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना आगरा में सामने आई है. जहांपर कुछ बदमाश महिला का पर्स छीनकर भाग गए. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने एक को पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में सोने के गहने थे.
महिला का पर्स छिनते ही महिला ने शोर मचाया तो लोग दौड़े और एक आरोपी को पकड़ लिया और इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @AmarBharat24x7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश हुई नाकाम, लोगों ने आरोपी को पकड़ा, जमकर की पिटाई, आगरा से वीडियो आया सामने
महिला का पर्स छीननेवाले आरोपी को लोगों ने पीटा
#Agra बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला का पर्स छीना
महिला का आभूषणों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश
शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा
ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर की पिटाई, दूसरा फरार मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया
पिनाहट थाना नंदगांव तिराहे का मामला @agrapolice pic.twitter.com/9wtjj83JjJ
— Amar Bharat samachar (@AmarBharat24x7) February 24, 2025
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इस दौरान देख सकते है कि बाजार में काफी भीड़ है और लोगों ने इस चोर को पकड़ रखा है. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और इसके बाद पिनाहट थाना नंदगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को लोगों के बीच से छुड़ाकर अपने साथ ले गई.
पहले भी कई घटनाएं आ चुकी है सामने
बता दें की इस पहले भी उत्तर प्रदेश में कई शहरों में खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. कई बार चोर पकड़े जाते है तो कई बार कई दिनों तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाता. इस घटना के बाद महिला को उसका पर्स वापस मिला या नहीं, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.