
Credit-(Instagram,SaamTvNews)
सांगली, महाराष्ट्र: सांगली जिले के मिरज में एसटी बस स्टैंड पर कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दो लोग ड्राइवर के साथ बस स्टैंड के ऑफिस में ही उसके साथ विवाद और बहस करते है और इसके बाद दोनों ड्राइवर को थप्पड़ मारना शुरू करते हैं. बताया जा रहा है की कल दोपहर को एक दिव्यांग शख्स को सांगली के पटेल चौक में उतरना था, लेकिन ड्राइवर ने बस को न रोकते हुए आगे बढ़ाई.
इससे गुस्साएं शख्स के परिजनों और रिश्तेदारों ने बस का मिरज बस स्टैंड तक पीछा किया और यहांपर बस ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. इस दौरान कई देर तक विवाद होते रहा. दुसरे कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करके ड्राइवर को बचाया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के SaamTvNews के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bus Fighting In Chhatrapati Sambhajinagar: बस रुकाने को लेकर हुआ विवाद, एसटी महिला कंडक्टर और यात्री के बीच मारपीट, छत्रपति संभाजीनगर का वीडियो आया सामने
बस ड्राइवर के साथ मारपीट
ड्राइवर ने बस नहीं रुकाई इसलिए गुस्साएं परिजन
बताया जा रहा है कि बोरवली से मिरज बस सांगली से मिरज की तरफ आई. सांगली के पटेल चौक में बस को नहीं रोका गया, बस को ड्राइवर ने सीधे भारत स्टेडियम पर रोका. एक दिव्यांग यात्री को पटेल चौक में उतरना था. जिसके कारण परिजन नाराज हो गए.
बस स्टैंड पर ही कर दी पिटाई
बस नहीं रुकाने से नाराज रिश्तेदारों और परिजनों ने बस स्टैंड पर ही ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के बाद स्टैंड पर हंगामा मच गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महात्मा गांधी परिसर की पुलिस भी मौके पर पहुंची. ये भी जानकारी सामने आई है की कल रात तक इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. इस घटना को लेकर और ड्राइवर के साथ मारपीट करने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है और मारपीट करनेवाले इन दोनों पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.