
Kunal Kamra On Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके वह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज होने के बाद शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने खुली धमकी दी है. वहीं इससे पहले शिवसेना के दूसरे नेता भी कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे चुके हैं.
नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा को दी धमकी
नरेश म्हास्के ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा उनके नेता के बारे में दिए गए बयान को लेकर कहा कि अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उन्हें महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा और शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे..
कुणाल कामरा को शिंदे गुट के सांसद ने दी धमकी
नरेश म्हास्के ने संजय राउत को भी घेरा
कॉमेडियन कुणाल कामरा के टिप्पड़ी को लेकर को नरेश म्हास्के ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत को भी घेरा. म्हास्के ने कहा कि हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं.
कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज
वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
जानें वीडियो के बारे में
कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की.mशिकायत के अनुसार, कामरा ने कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक गाना गाया, जिसे शिंदे सेना ने आपत्तिजनक बताया.