Photo- @razzbsingh/X
Chandauli Bride Absconding: यूपी के चंदौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव में रहने वाले युवक शमशेर चौहान की शादी को अभी 10 दिन भी नहीं हुए थे कि उसकी नई-नवेली दुल्हन उसे चाय-समोसे के बहाने चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई. जानकारी के अनुसार, शमशेर चौहान रूस में काम करता है. शादी के लिए वह छुट्टी लेकर भारत आया था. परिजनों की रजामंदी से उसकी शादी खुशी नाम की लड़की से हुई थी. शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों में खुशी का व्यवहार बदलने लगा.
शादी के 10 दिन के अंदर रुपए गहने लेकर दुल्हन फरार
♦चंदौली में सामने आया लुटेरी दुल्हन का अनोखा मामला
♦शादी के दस दिन के अंदर रुपए गहने लेकर दुल्हन फरार
♦समोसा खिलाने लाया था पति
♦चकमा देकर दुल्हन गायब
♦थाने पहुंचा पति, दर्ज कराई शिकायत
♦पति ने कहा बच गया मैं
♦मुझसे भी बाहर घूमने का बना रही थी दबाव… pic.twitter.com/mv5JbWtkgB
— Knews (@Knewsindia) June 15, 2025
दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज
शनिवार को खुशी ने मंदिर जाने की बात कही. दर्शन के बाद उसने होटल में चाय-समोसा खाने की जिद की. शमशेर उसे होटल ले गया, जहां खुशी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर कभी वापस नहीं आई. शमशेर ने काफी देर इंतजार किया, फिर थक-हार कर थाने में FIR दर्ज करवाई.
गहने, कैश और सामान भी ले उड़ी
शिकायत के मुताबिक, खुशी शादी के साथ लाए गए गहने, नकदी और घर के कीमती सामान भी साथ ले गई है. शमशेर का कहना है, “मैं तो बच गया, बस अब अपनी चीजें वापस चाहिए.”
पुलिस जांच में जुटी, प्रेमी का भी शक
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला के कॉल रिकॉर्ड भी निकाले जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित लुटेरी दुल्हनों का गैंग हो सकता है.

