
Ramdan 2025: रमजान के पाक महीने की आज से शुरुआत हो गई है। शनिवार को चांद नजर आने के बाद देशभर में आज, यानी रविवार को पहला रोजा है। रमजान के अवसर पर आज से बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों में भी बाजारों में सुबह से ही रौनक देखी जा रही है.
दिल्ली के बाजार में रमजान लेकर बढ़ी भीड़
देश की राजधानी दिल्ली में रमजान को लेकर सुबह से ही बाजार सज गए हैं. बाजारों में ताजे फल, खजूर, कपड़े और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी शुरू हो चुकी है, लोग रमजान के महीने में खाने पीने की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं. यह भी पढ़े: Ramdan 2025: रमजान के पाक महीने की आज से हुई शुरुआत, दिल्ली, मुंबई सहित इन शहरों के बाजारों में रौनक बढ़ी; देखें VIDEOS
रमजान को लेकर दिल्ली में बढ़ी रौनक
#WATCH | Delhi | Markets decked ahead of the holy month of Ramzan, which begins tomorrow. pic.twitter.com/TcIQdpv6KH
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) March 1, 2025
मस्जिद बंदर बाजार में रमजान को लेकर भीड़ बढ़ी
मुंबई के मस्जिद बंदर में भी रमजान के चलते बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. लोग रमजान के मौके पर फल और ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे हैं.
#Mumbai | Markets in Masjid Bunder decked as the holy month of #Ramzan begins from today
(visuals from 1:26am) pic.twitter.com/yDdUdvvouV
— The Times Of India (@timesofindia) March 2, 2025
गोंडा के बाजार में भी दिखी भिड़
रमजान की शुरुआत को लेकर उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी बाजारों में रौनक देखी गई है. बाजार सुबह से ही सज-धज कर तैयार हो गए , और लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे
यूपी के बाजारों में रौनक बढ़ी
VIDEO | As the holy month of Ramzan is beginning today, the markets are decked up in Gonda, Uttar Pradesh. People are observing the fast and they called it a month of great ‘barkat’. #Ramzan pic.twitter.com/T0Qs7hvEgj
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2025
अन्य शहरों में भी रौनक बढ़ी
दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि कोलकाता, चेन्नई और अन्य शहरों में भी आज से ही रमजान को लेकर लोगों की खरीदारी शुरू हो गई है.
रमजान की अहम बातें
रमजान, जिसे रमदान, रामजान या रामजान भी कहा जाता है, इस्लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है, जो हिजरी कैलेंडर के नौवें महीने में आता है. इस पाक महीने में लोग फर्ज की अज़ान से पहले सेहरी करते हैं और दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते हैं. इस ख़ास महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. ताकि खुदा उनके गुनाहों को बख्स दें
करीब एक महीने रोके बाद ईद की नमाज अदा की जाती है
चांद दिखने के बाद पढ़ी जाती है उल-उल- फितर की नमाज
करीब एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद का चांद दिखने के बाद उ-उल-फितर की नमाज अदा की जाती है. लोग ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देते हैं. इसके बाद एक दूसरे के घर जाकर सेवई पीते हैं.