
RBI (img: ANI)
New Rs 100-200 Notes: होली त्योहार से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है. RBI ने ऐलान किया है कि जल्द ही ₹100 और ₹200 के नए नोट जारी किए जाएंगे, जिसके बाद एक बार फिर से बाजार में नए नोट दिखाई देंगे. आरबीआई के मुताबिक, इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) के सिग्नेचर होंगे.
डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं
RBI ने साफ किया कि 100 और 200 के नोट जारी होंगे. लेकिन इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं.
यह भी पढ़े: RBI का बैंकों में 1.9 लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने का कदम सकारात्मक
पुराने नोट नहीं होंगे बंद
अब सवाल उठ रहा है कि क्या पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे? इस बारे में जानकारी के अनुसार, ऐसा बिल्कुल नहीं है. आरबीआई ने साफ किया है कि पुराने ₹100 और ₹200 के नोट वैध रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा.
2016 में हुई थी नोटबंदी
वहीं इससे पहले 8 नवंबर 2016 में देश नोटबंदी हुई थी. जिसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था. बाद में सरकार 2000 रुपये के नोट लेकर आई. इस नोट के लिए एटीएम मशीनों में बदलाव किया गया। हालांकि, मई 2023 में RBI ने 2000 रुपये के नोट को भी बंद करने का फैसला लिया. वहीं अब आरबीई 100 और 200 के नए नोट जारी करने जा रही है. हहालांकि इस बार दोनों पुराने नोटों के बारे में ऐलान हुआ है कि बल्दे नहीं जायेंगा.