
Ladki Bahin Yojana Update 2025: महिलाओं के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. महाराष्ट्र में पिछले वर्ष शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना ‘ शुरू की थी. राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की गई थी कि चुनाव के बाद बहनों को 2100 रूपए दिए जाएंगे.
इस योजना को जब शुरू किया गया था, तो महाराष्ट्र राज्य की बहनों को 1500 रूपए महिना दिया जाता था और अब भी जारी है, लेकिन महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले महायुती की सरकार ने घोषणा की थी चुनाव जीतने के बाद लाडकी बहनों को 1500 रूपए की जगह 2100 रूपए दिए जाएंगे. लेकिन अब तक राज्य की बहनों को 1500 रूपए ही दिए जा रहे है. जिसको लेकर अब विपक्ष सवाल भी उठा रहा है कि आखिर राज्य की लाडकी बहनों को 2100 रूपए कब दिए जाएंगे.
कब मिलेंगे लाडकी बहनों को 2100 रूपए ?
राज्य की लाडकी बहनों को उम्मीद थी की सरकार जल्द ही उनको दी जानेवाली राशि में बढ़ोत्तरी करके 1500 रूपए की जगह 2100 रूपए देगी. कुछ महीने पहले राज्य सरकार ने बजट पेश किया था और इस बजट में उम्मीद की जा रही थी कि लाडकी बहनों के पैसे बढ़ाने के लिए सरकार कोई घोषणा करेगी. लेकिन इस बार के बजट में पहले से कम राशि आवंटित की गई. इस दौरान लाडकी बहनों को दिए जानेवाले पैसों की बढ़ोत्तरी को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई.
राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा ,’वादा होगा पूरा’
महाराष्ट्र के बजट में लाडकी बहनों को दिए जानेवाले पैसों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई. लेकिन राज्य के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है की सरकार को राजकोषीय संतुलन हासिल हो जाने के बाद चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.