कोलकाता, : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज में हुए बम विस्फोट में एक लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात छापेमारी के दौरान रहीबुल शेख और नवाब शेख को बरहामपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को पूर्वी बर्धमान के कटवा से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कालीगंज विस्फोट मामले में इन लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं. हमने उन्हें कल रात गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. हम जल्द उनसे पूछताछ शुरू करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दंगा, जानबूझकर चोट पहुंचाना और गैर इरादतन हत्या आदि शामिल हैं.
कालीगंज सीट पर उपचुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही मोलंडी गांव में शुरू हुई तृणमूल कांग्रेस की जश्न की रैली से कथित तौर पर फेंके गए बमों में विस्फोट होने से 23 जून की दोपहर को 13 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत हो गई थी. इससे पहले, इस मामले में संलिप्तता के आरोप में इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था