
India Post GDS Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और पोस्ट ऑफिस में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
इसके अलावा जिस सर्किल से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें.
- स्टेज-1 में रजिस्ट्रेशन पूरा करें और जरूरी डिटेल्स भरें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. (पासपोर्ट साइज फोटो 50KB से ज्यादा न हो और हस्ताक्षर 20KB से ज्यादा न हो)
- रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- आवेदन शुल्क भुगतान करे. (सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है)
- आवेदन फाइनल करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें.
जरूरी बातें
फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही-सही भरें, नहीं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में समस्या हो सकती है. इस भर्ती के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.
अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार करें!