
प्रतीकात्मक
Deoria Shocker: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कुछ दबंगों ने एक युवक को कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स का सिर पकड़कर दूसरा व्यक्ति उसे बेल्ट से मार रहा है. यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया आईडी से शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
जब इस मामले में सलेमपुर थाने से संपर्क किया गया तो पुलिस ने बताया कि अभी जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें: UP: यूपी के देवरिया में महिला ने युवक पर पहचान छिपाकर प्रताड़ना का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
देवरिया में दबंगों का कहर (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
👉व्यक्ति को कमरे में बंद कर प्राइवेट जगह पर बेल्ट से किया पिटाई, सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल,
👉एक व्यक्ति का सर दबाकर दूसरे व्यक्ति द्वारा बेल्ट से मारते वीडियो किया गया अलग अलग आईडी से वायरल, वीडियों कुछ दिन पहले का बताया जा रहा हैं, पर कार्यवाही… pic.twitter.com/NSn1qdvUtI
— Deoria Times (@deoriatimes) February 25, 2025
रीलबाजों पर नहीं लग रही रोक
देवरिया पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और हिंसा फैलाने वाले रीलबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. कई असामाजिक तत्व कानून को हाथ में लेकर मारपीट के वीडियो बनाते हैं और उन्हें खुद सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर इन पर कब तक लगाम लगेगी?
पुलिस को सख्त कार्रवाई की जरूरत
ऐसे मामलों में प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून का डर खत्म होता जा रहा है और यही वजह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
अब देखना होगा कि देवरिया पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या दोषियों को सजा मिलती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा.