
(Photo Credits Pixabay)
Earthquake in Saurashtra: गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस अचानक आए भूकंप से लोग डरे-सहमे नजर आए. कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर बचने के लिए आ गए. इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक, भूकंप सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 6.4 किलोमीटर थी. इसका केंद्र अमरेली था. अब तक की जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
11 मार्च को कच्छ जिले में आय था भूकंप
वहीं, इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार, 11 मार्च को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 3.0 और 2.8 दर्ज की गई। इसका केंद्र जिले के रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था। दरअसल, भूकंप के मामले में कच्छ जिला ‘अत्यधिक उच्च जोखिम’ वाला क्षेत्र है, जहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. यह भी पढ़े: Gujarat Earthquake: कच्छ में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, कोई हताहत नहीं
भूकंप से कैसे बचें
भूकंप से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. भूकंप के दौरान सबसे पहले शांत रहें. यदि आप घर के अंदर हैं, तो किसी मजबूत संरचना के नीचे छिप जाएं, जैसे कि एक टेबल के नीचे। अगर आप बाहर हैं, तो किसी खुले स्थान पर चले जाएं और बिजली के तारों या खंभों से दूर रहें.