
Donald Trump on India tariffs: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत सहित कई देशों पर कड़ा रुख अपनाया है. आज, 5 मार्च को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारत द्वारा ऑटोमोबाइल आयात पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “भारत अमेरिका से आयातित गाड़ियों पर 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, अब अमेरिका भी ऐसे ही जवाब देगा.”
उन्होंने ऐलान किया कि 2 अप्रैल से अमेरिका “रिसीप्रोकल टैक्स” (जवाबी कर) लागू करेगा. यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएंगे, अमेरिका भी उन पर उतना ही शुल्क लगाएगा.
ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर अपनाया कड़ा रुख
Watch | ‘India charge us tariffs higher than 100%….April 2, reciprocal tariffs kick in, whatever they charge us, we charge them’: #DonaldTrump says in US Congress
Track LIVE updates 🔗 https://t.co/9VoITAY9iy #IndiaUSTies #ReciprocalTariffs pic.twitter.com/O2RRUEaO1d
— The Times Of India (@timesofindia) March 5, 2025
अमेरिकी कंपनियों को मिलेगा फायदा
ट्रंप ने चीन, यूरोप, ब्राजील, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर भी अन्यायपूर्ण कराधान का आरोप लगाया और कहा कि अब अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि दशकों से अमेरिका अन्य देशों के भारी टैरिफ का शिकार रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इस नीति से अमेरिका को “ट्रिलियन डॉलर” की कमाई होगी और लाखों नौकरियां पैदा होंगी.
बाइडेन को बताया सबसे खराब राष्ट्रपति
अपने भाषण में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति” बताया. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन में बॉर्डर सुरक्षा चरमरा गई थी. उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अमेरिकी सीमा पर अवैध घुसपैठ को रिकॉर्ड स्तर तक रोका गया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में अब तक 100 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए और 400 से अधिक नीतिगत फैसले लिए.
उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वे कितनी भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर लें, डेमोक्रेट्स (विपक्षी नेता) कभी उनकी सराहना नहीं करेंगे.
2 अप्रैल से लागू होंगे नए टैरिफ
ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह नया टैरिफ 1 अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन “एप्रिल फूल” की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दिया. उन्होंने दोहराया कि अब अमेरिका अपने व्यापार हितों की रक्षा करेगा और हर देश से बराबरी का व्यवहार करेगा.