
Photo: Instaram raja_mumbaicha
मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है Ghibli Art की. आम लोग हों या सेलिब्रिटी और इन्फ्लूएंसर या नेता हर कोई Ghibli Image बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. यह आर्ट सोशल मीडिया पर इतनी ट्रेंड हो रही है कि OpenAI कंपनी का सर्वर तक ठप पड़ गया. दरअसल लोगों को Ghibli इमेज कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही हैं.
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे AI Ghibli Art ट्रेंड के खिलाफ मुंबई चा राजा मंडल ने कड़ा विरोध जताया है. मंडल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए नागरिकों से भगवान गणेश और अन्य देवी-देवताओं से संबंधित Ghibli Art वाली पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाने की अपील की है.
Ghibli Art-Style Trend या Privacy Threat? क्या AI टूल्स के जरिए आपकी प्राइवेसी खतरे में है?
Ghibli Art ट्रेंड पर क्यों हो रहा विवाद?
हाल ही में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI Ghibli Art तेजी से वायरल हो रहा है. यह आर्ट स्टाइल जापानी एनीमेशन स्टूडियो “Studio Ghibli” से प्रेरित है, जो कार्टून जैसी आकृतियां बनाता है. हालांकि, मुंबई चा राजा मंडल का कहना है कि भगवान गणेश की छवियों को इस तरह बदलना उनकी पवित्रता का अपमान है.
Grok AI है सबसे इको-फ्रेंडली चैटबॉट, ChatGPT और Gemini को छोड़ा पीछे.
मंडल ने अपने संदेश में कहा, “हम सभी जानते हैं कि मुंबई चा राजा और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हमारी श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक हैं. ऐसे में बप्पा की छवियों को इस प्रकार से बदलना अनुचित है.”
बप्पा की Ghibli Art न बनाएं
मुंबई चा राजा मंडल ने अपनी अपील में कहा कि बप्पा की Ghibli Art न बनाएं. AI-जनित कला कभी-कभी व्यंग्यात्मक या विडंबनात्मक हो सकती है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसके साथ ही मंडल ने कहा कि पहले से मौजूद पोस्ट हटाएं. जो लोग पहले ही ऐसी पोस्ट डाल चुके हैं, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इसे तुरंत सोशल मीडिया से हटा दें. मंडल ने कहा कि यदि भक्त गणपति बप्पा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना चाहते हैं, तो वे हाथ से बनाई गई पेंटिंग या डिजिटल सॉफ्टवेयर के जरिए कला बनाएं, न कि AI ऐप्स का उपयोग करें.
Ghibli Art क्या है?
Ghibli Art जापान के मशहूर स्टूडियो Ghibli का एनीमेशन आर्ट है. इस स्टूडियो को 1985 में एनिमेटर हयाओ मियाजाकी ने शुरू किया था. OpenAI के GPT-4 की मदद से अब कोई भी व्यक्ति खुद की, किसी सेलिब्रिटी की या ऐतिहासिक घटनाओं की Studio Ghibli-शैली की तस्वीरें बना सकता है.