
मुंबई, 21 फरवरी : महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने छत्रपति संभाजी महाराज पर ‘आपत्तिजनक’ सामग्री नहीं हटाने के आरोप में विकिपीडिया के कम से कम चार संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नोडल एजेंसी ने कैलिफोर्निया स्थित ‘विकिमीडिया फाउंडेशन’ को नोटिस भेजकर विकिपीडिया से सामग्री हटाने का अनुरोध किया था. ‘विकिमीडिया फाउंडेशन’ एक गैर-लाभकारी संगठन है जो विकिपीडिया संचालित करता है.
महाराष्ट्र साइबर एजेंसी ने नोटिस में यह भी उल्लेख किया था कि विकिपीडिया की सामग्री गलत है और इससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज भारत में पूजनीय हैं. नोटिस में कहा गया था कि विकिपीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी से उनके अनुयायियों में भी असंतोष पैदा हो सकता है.
उन्होंने बताया कि सामग्री हटाने के बारे में विकिमीडिया की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विकिपीडिया के कम से कम चार संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये आपत्तियां संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ की पृष्ठभूमि में आई हैं. यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है.