
Katra Bus Accident | PTI
जम्मू के मंडा जू (Manda Zoo) क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे कई श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी यह बस जम्मू के मंडा जू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के पीछे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि बस के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ.
दर्जनों श्रद्धालु घायल
VIDEO | Jammu accident: Rescue operation continues after a bus going to Jammu from Katra overturned near Manda.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/JsAaJWncv0
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2025
राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे गए हैं. घायलों को GMC जम्मू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है