
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: रोजाना कई जगहों पर एक्सीडेंट के वीडियो सामने आते है. जिसमें कभी कभी ऐसे वीडियो भी सामने आते है. जिसमें सीपीआर देकर लोगों की जान बचाई जाती है. ऐसा ही एक वीडियो अलीगढ़ से सामने आया है. जहांपर एक बाइक अनियंत्रित हो गई और जिसके कारण तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें से एक युवक बेहोश हो गया. इसके बाद सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई और इस दौरान एक होम गार्ड ने उस बेहोश हुए युवक को सीपीआर देना शुरू कर दिया.
तो वही दूसरा युवक उसके हाथ मलने लगा. बताया जा रहा है की इस युवक की जान बच गई और उसे हॉस्पिटल भेजा गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
युवक को होमगार्ड ने दिया सीपीआर
#Aligarh : अनियंत्रित बाइक सवार तीन युवकों का हुआ एक्सीडेंट
घायल युवक को CPR देकर होमगार्ड ने बचाई जान,वीडियो वायरल
घायलों को पुलिस और राहगीरों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
बन्नादेवी थाना इलाके के कठपुला जीटी रोड की घटना@aligarhpolice pic.twitter.com/GVjhe1ceH9
— News1India (@News1IndiaTweet) April 11, 2025
एक्सीडेंट के बाद युवक हुआ बेहोश
बताया जा रहा है की अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के कठपुला जीटी रोड पर बाइक सवार तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद इनमें से एक युवक बेहोश हो गया. इसके बाद उसे होमगार्ड ने सीपीआर देना शुरू कर दिया और उसकी तबियत ठीक होने पर पुलिस और लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल भिजवाया गया.
ऐसे कई मामले सामने आए हैं
ऐसे कई मामले सामने आएं है. जहां सीपीआर देकर लोगों की जान बचाई गई है. लखनऊ में एक अधेड़ व्यक्ति की बाइक स्लीप होने से गिरने के बाद सिपाही ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी, तो वही आगरा में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने पर एसएसएफ जवान ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी.