जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक ने ‘हिंदू तो त्योहार और शादी में शराब पीता है’ वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं शर्मिंदा हूं.
जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी (आप) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ है। इसी बीच उन्होंने हिंदुओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिस पर सियासत गरमा गई है। मेहराज मलिक ने कहा, ‘हिंदू तो त्योहार और शादी में शराब पीता है।’ हालांकि बयान पर विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने माफी मांगी और कहा कि वह अपने बयान को लेकर शर्मिंदा हैं।
मेहराज मलिक ने क्या कहा?
मेहराज मलिक ने कहा कि पूछो शराब की दुकानें बंद करेंगे, नहीं करेंगे क्योंकि हिंदू तो शराब पीता है। हिंदू त्योहार में शराब पीता है, शादी में भी पीता है, उसे शराब की लत लगी है। इसलिए ये दुकानें बंद नहीं करेंगे।
आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने मामले में विवाद के बाद सफाई दी। उन्होंने कहा कि शराब तो सभी पीते हैं। कुछ लोग पर्दा करके पीते हैं तो कुछ लोग सरेआम शराब का सेवन करते हैं। मेरे मुंह से ये बात निकल गई और ऐसा नहीं है कि पीने वाले लोग सारे हैं। हालांकि जिसने इसको आम किया है, वो फिरका एक ही है। भाजपा के जितने भी विधायक हैं, वो सभी हिंदू समाज से आते हैं। अगर मंदिरों के शहर में शराब की बिक्री हो रही है तो बेचने वाला भी एक ही है।