Baloda Bazaar. बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महिला पटवारी का पति किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। किसान से 2 हजार की रिश्वत ली है। वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी रितेश तंवर को निलंबित कर दिया गया है। मामला टुंडरा तहसील के नरधा गांव ऑफिस का है। वीडियो में दिख रहा है कि किसान दयाराम पटेल अपने काम के लिए महिला पटवारी के पति को 500 के 4 नोट मोड़कर दे रहा है। कुर्सी पर बैठे महिला पटवारी के पति प्रवीण तंवर पैसों को लेकर जेब में रख लेता है। आरोपी ने 6 से 7 हजार रुपए की मांग की थी।
दरअसल, टुंडरा तहसील के ग्राम नरधा में पटवारी ऑफिस में किसान दयाराम पहुंचा था। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पटवारी के पति प्रवीण और किसान के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत हुई। किसान ने कहा कि वह गांव का जाना-पहचाना व्यक्ति है। इस पर पटवारी के पति प्रवीण ने कहा कि वह मामले को तहसीलदार के पास भेज देगा। उसने किसान से कहा कि काम हो जाने के बाद मर्जी हो तो पैसे दे देना। इसके बाद किसान कहता है कि वह भाजपा से जुड़ा हुआ है। उसकी इज्जत का ख्याल रखा जाए। प्रवीण ने जवाब दिया कि उनके लिए सभी किसान एक समान हैं और सबका काम किया जाएगा।
किसान दयाराम ने बताया कि नरधा में महिला पटवारी रितेश तवंर 2 महीने से पदस्थ थी। उसी ऑफिस में पटवारी की चेयर के बाजू में एक चेयर लगाकर पति प्रवीण गुप्ता भी बैठता था, जो ग्रामीणों और किसानों से हर काम के पैसे लेता है। वहीं नारधा के किसान पराग कर्ष ने बताया कि उसके काम के लिए 6-7 हजार की मांग कर रहा था। हेमलाल साहू ने बताया कि पर्ची बनाने के लिए उससे साढ़े 17 हजार की मांग की गई थी, लेकिन ज्यादा डिमांड होने के कारण उसने मना कर दिया। इसके बाद 4 हजार रुपए में बात बनी। पटवारी पति बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता। इससे आसपास के किसान परेशान थे। ग्रामीणों ने टुंडरा के एसडीएम रामरतन दुबे से शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने पटवारी को हल्का नंबर 18 में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रमुखता से इस को दिखाए जाने के बाद SDM ने पटवारी रितेश तंवर को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा महिला पटवारी के पति पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द उस पर भी एक्शन हो सकता है।