Raipur. रायपुर। संसदीय कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की देवतुल्य जनता के साथ आत्मीय मुलाकात संपन्न हुई। इस अवसर पर जनसेवा और क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति जैसी आवश्यकताओं को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर क्षेत्र के विकास में सक्रिय
योगदान देने का निश्चय किया। जनसेवा की इस भावना के साथ, सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और कहा कि जनता की सेवा ही उनका सर्वोच्च उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।