राजनांदगांव/मंडला। नक्सलग्रस्त मंडला जिले में कान्हा किसली नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो ईनामी महिला नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ सुबह 7 बजे की है। कान्हा नेशनल पार्क के सरही इलाके के भीरवानी गांव के पास आज सुबह मुठभेड़ हुई। नक्सल मोर्चे में तैनात हॉकफोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्ती ममता और प्रमिला के रूप में हुई है। बालाघाट रेंज आईजी संजय कुमार ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के बिछिया पुलिस अनुभाग के सरही इलाके के जंगल में नक्सलियों के साथ हॉकफोर्स का उस वक्त आमना-सामना हो गया, जब जवान गश्त कर रहे थे और नक्सली गश्ती दल पर फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 14-14 लाख की ईनामी महिला नक्सली ममता और प्रमिला को जवानों ने मार गिराया।
बताया जा रहा है कि मारी गई महिला नक्सली ममता हार्डकोर नक्सली राकेश ओड़ी की पत्नी है। वह आधुनिक हथियार से लैस थी। पुलिस रिकार्ड में ममता और प्रमिला के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। मुठभेड़ स्थल से फोर्स ने अत्याधुनिक हथियार एसएलआर और सिंगल शॉट का एक गन भी बरामद किया है। नक्सल मोर्चे में बालाघाट रेंज में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं।