Raipur. रायपुर। फिटनेस को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल 2025 को “Sunday On Cycle” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन और फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज नारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस विशेष साइकिलिंग अभियान का शुभारंभ रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइंस से सुबह 6:30 बजे होगा, जिसमें पुलिस बल के जवानों के साथ आम नागरिक भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम
के प्रारंभ में पंजीकृत प्रतिभागियों को श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष– अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा साइकलिंग के फायदे और सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत डीआईजी/एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर कोतवाली, सदर बाजार, आजाद चौक, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कॉलेज होते हुए अनुपम गार्डन पहुंचेगी, जहां प्रातः 7:30 बजे सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके बाद रैली डगनिया, सुंदर नगर गेट, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ातालाब होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त होगी। प्रतिभागियों को फिट इंडिया पोर्टल (https://fitindia.gov.in/fit-india-cycling-drive) पर पंजीकरण कर डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पुलिस और सड़क सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों की सहभागिता से जनसामान्य को फिटनेस एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।