गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाई स्कूल में छात्रा और पालक प्रिंसिपल पर मनमानी छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर स्कूल गेट में ताला जड़ कर हल्लाबोल दिए है छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल जे. पी.वर्मा 11वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी कर पास बच्चो को फैल कर दिया है।

प्रिंसिपल के इस कृत्य से गुस्साए पालक स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे है जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुआ पालक कार्यवाही नही होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे है।

