छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल मयाली नेचर पार्क में लोगों से भरी वोटिंग नाव पलट गई।इस नाव पर सवार पर्यटक सेल्फी लेने के दौरान सभी नाव के एक हिस्से मे आ जाने से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि नाव में सवार सभी 7 लोगों को मौके पर तैनात SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाल लिया है
कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली नेचर पार्क में शिव पुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पंडाल में
हजारों श्रद्धालु आते हैं। कथा के बाद यंहा श्रद्धालु वोटिंग नाव में सैर कर रहे थे।