रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज 28 मार्च को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के खास मायने बताए जा रहे है, दीपक बैज ने रायपुर और महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए सिंगल नाम तय कर लिए है जिसकी सूची वे सचिन को सौंप देंगे। फ़ाइनल कराने के लिए भरकस प्रयास करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा परिवर्तन की ओर दीपक बैज अभी तक घोषणा हुई जिला अध्यक्ष की सूची में अपने किसी भी समर्थक नेता का नाम घोषित करा नहीं सके इसलिए अब प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता है कि महासमुंद और रायपुर के लिए सिंगल नाम दिल्ली की ओर प्रेषित किया गया। इसी के तहत दीपक बैज ने कमर कस ली है।
रायपुर से सुबोध हरितवाल और महासमुंद से विनोद चंद्राकर का नाम शामिल बताया जा रहा है, इसके लिए दीपक बैज 28 तारीख़ को सचिन पायलट से भेंट करने हेतु दिल्ली जा रहे हैं दिल्ली जाकर सभी बचे हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा कराने की प्रयास करेंगे।
वैसे ग़ौरतलब है कि दोनों चुनाव लोकसभा और विधासनभा में कांग्रेस की हार के बाद दीपक बैज पर पैसा लेने का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ता खुलेआम आला कमान को शिकायत के रूप में कर चुके हैं। सूत्रों से जानकारी आ रही है जो असंतुष्ट नेता है वे दीपक बैज की शिकायत करने एक बार फिर दिल्ली जाएंगे। 28 तारीख़ छग कांग्रेस के नेताओं का जमावाड़ा दिल्ली में रहेगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते दीपक बैज बचे हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा कराएंगे। अंतिम सूची के साथ प्रदेश की सम्पूर्ण कार्यकारिणी घोषित हो जायेगी ।